इस सरकारी बैंक की निगेटिव न्यूज से बेफिक्र निवेशक, खूब खरीदे शेयर, 4% उछला भाव
- बीते दिनों यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान उसका कर्ज कारोबार 8.6 प्रतिशत बढ़कर 9.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 के अंत में उसका कुल कर्ज कारोबार 9.04 लाख करोड़ रुपये था।
Union Bank of India share: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बुधवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे दिन बैंक के शेयर 4 फीसदी बढ़कर 127.65 रुपये तक पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 127.25 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 3.96% की बढ़त को दिखाता है। शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब बैंक पर भारी-भरकम जुर्माना लगा है। बता दें कि जनवरी 2025 में शेयर 100.75 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। इसके बाद शेयर में रिकवरी आई। हालांकि, अब भी शेयर 172.45 रुपये के 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहा है।
बैंक पर लगा जुर्माना
वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) ने 2011 से 2014 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की जानकारी देने में खामियों को लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यूनियन बैंक ने कहा कि उसने इस तरह की चूक की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए हैं। एफआईयू ने 15 अप्रैल के अपने आदेश में कहा कि 2011 से 2014 के दौरान संदिग्ध लेनदेन की जानकारी देने में खामियों को लेकर यूनियन बैंक पर 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बैंक का कर्ज कारोबार
बीते दिनों यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि मार्च 2025 तिमाही के दौरान उसका कर्ज कारोबार 8.6 प्रतिशत बढ़कर 9.82 लाख करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 के अंत में उसका कुल कर्ज कारोबार 9.04 लाख करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अंत में बैंक का कुल जमा 7.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13.09 लाख करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 12.21 लाख करोड़ रुपये था। बैंक का कुल कारोबार मार्च 2025 के अंत में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 22.92 लाख करोड़ रुपये हो गया जो मार्च 2024 के अंत में 21.26 लाख करोड़ रुपये था।