सनस्क्रीन विज्ञापन को लेकर भिड़े दो बड़े ब्रांड, दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा विवाद
- होनासा ने एड कैंपने को हटाने या बदलाव करने के लिए कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। बता दें कि होनासा कंज्यूमर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी है।

सनस्क्रीन विज्ञापन को लेकर दो बड़े ब्रांड आमने-सामने हैं। दरअसल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के सनस्क्रीन एड यानी विज्ञापन में बदलाव के लिए होनासा कंज्यूमर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मामले से जुड़े लोगों ने ईटी को बताया कि होनासा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि एचयूएल का एड कैपेंन अपमानजनक है। इसके साथ ही होनासा ने एड कैंपने को हटाने या बदलाव करने के लिए कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की है। बता दें कि होनासा कंज्यूमर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी है।
क्या है मामला
हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्ट लैक्मे के विज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सनस्क्रीन का एक "ऑनलाइन बेस्टसेलर" अपने एसपीएफ के बारे में झूठ बोल रहा है और इससे त्वचा पर दाग-धब्बे हो सकते हैं। एसपीएफ से मतलब होता है सन प्रोटेक्शन फैक्टर। इसी पर होनासा कंज्यूमर को आपत्ति है। होनासा कंज्यूमर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अमित सिब्बल ने दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी की दलीलें पेश कीं और एचयूएल द्वारा कथित रूप से अपमानजनक और झूठे विज्ञापनों से राहत मांगी।
क्या कहा कोर्ट ने
न्यायमूर्ति अमित बंसल की एकल-न्यायाधीश पीठ ने कहा कि पहली नजर में विज्ञापन प्रकृति में अपमानजनक थे। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर को अपनी दलीलें पेश करने की अनुमति दी गई है। इसके बाद होनासा कंज्यूमर ने अगली सुनवाई तक हिंदुस्तान यूनिलीवर को अखबारों, होर्डिंग या सोशल मीडिया में ऐसे विज्ञापन चलाने से रोकने के लिए अदालत से हस्तक्षेप करने की मांग की, लेकिन न्यायमूर्ति बंसल ने यह याचिका स्वीकार नहीं की।
होनासा कंज्यूमर की को-फाउंडर को आपत्ति
यह विवाद तब सामने आया जब होनासा कंज्यूमर की को-फाउंडर गजल अलघ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर आपत्ति जताई। अलघ ने एचयूएल के लैक्मे प्रोडक्ट को सन प्रोटेक्शन फैक्टर परीक्षण मानक अपनाने के लिए बधाई दी। सन प्रोटेक्शन फैक्टर का पहले से ही होनासा के ब्रांड द डर्मा कंपनी द्वारा पालन किया जा रहा है। एसपीएफ या सन प्रोटेक्शन फैक्टर यह मापता है कि एक सनस्क्रीन हानिकारक यूवीबी किरणों से त्वचा को कितनी प्रभावी रूप से बचाता है।