25 Se 30 Phir Se Nitish JDU clear message on Bihar Elections poster in Patna 25 से 30, फिर से नीतीश; बिहार चुनाव पर जेडीयू का साफ संदेश, पटना में लगा पोस्टर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़25 Se 30 Phir Se Nitish JDU clear message on Bihar Elections poster in Patna

25 से 30, फिर से नीतीश; बिहार चुनाव पर जेडीयू का साफ संदेश, पटना में लगा पोस्टर

पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है ‘25 से 30, फिर से नीतीश’। इस पोस्टर के बहाने जेडीयू ने साफ संदेश दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए आगामी बिहार चुनाव लड़ेगा और जीत का दावा भी किया गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
25 से 30, फिर से नीतीश; बिहार चुनाव पर जेडीयू का साफ संदेश, पटना में लगा पोस्टर

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पोस्टरबाजी चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इस पर लिखा है, '25 से 30, फिर से नीतीश'। यानी कि 2025 से 2030 तक बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार बनने का दावा किया गया है। जेडीयू ने इस पोस्टर से यह भी संदेश दिया है कि आगामी बिहार चुनाव में नीतीश ही एनडीए के सीएम कैंडिडेट होंगे और इसमें कोई दो राय नहीं है।

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, सियासी पारा गर्माता जा रहा है। बीजेपी समेत जेडीयू के अन्य सभी सहयोगी दल नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने की बात पूर्व में कह चुके हैं। हालांकि, बीच-बीच में कुछ नेताओं की बयानबाजी से इस पर संशय उठ जाता है। हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार चुनाव में जीत का दावा कर दिया था। इसके बाद एनडीए के अंदर खलबली मच गई।

ये भी पढ़ें:बीजेपी के बड़े नेता नीतीश के घर पहुंचे, पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले हलचल तेज

जेडीयू के नेता अप्रत्यक्ष रूप से सैनी के इस बयान से नाराज नजर आए। हालांकि, बाद में सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल समेत बिहार बीजेपी के अन्य नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि आगामी चुनाव में नीतीश ही एनडीए का चेहरा हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को यह तक कहना पड़ा कि नीतीश आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे, इसमें कोई संशय नहीं है।

ये भी पढ़ें:CM फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं, नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे; बोले बेटे निशांत
ये भी पढ़ें:नीतीश के नेतृत्व में ही NDA लड़ेगा चुनाव; सैनी के बयान पर BJP को देनी पड़ी सफाई

नीतीश से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

बिहार बीजेपी के बड़े नेता बुधवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत अन्य नेता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी में दौरा प्रस्तावित है, इसे लेकर सीएम से चर्चा की गई है। नीतीश भी इस कार्यक्रम में पीएम के साथ रहेंगे।