NDA will fight the elections under the leadership of Nitish BJP had to give clarification on Nayab Saini statement नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा चुनाव; नायब सैनी के बयान पर बीजेपी को देनी पड़ी सफाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़NDA will fight the elections under the leadership of Nitish BJP had to give clarification on Nayab Saini statement

नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा चुनाव; नायब सैनी के बयान पर बीजेपी को देनी पड़ी सफाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान पर बीजेपी को सफाई देनी पड़ी, जिसमें उन्होने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। जिस पर डिप्टी CM ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 April 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा चुनाव; नायब सैनी के बयान पर बीजेपी को देनी पड़ी सफाई

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर दिए गए उस बयान पर सियासी पारा हाई हो गया है। जिसमें उन्होने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराया जाएगा। हरियाणा के बाद इस बार बिहार की बारी है। ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए। बिहार में सम्राट चौधरी जी के नेतृत्व में जीत का झंडा फहराया जाएगा। जिसके बाद जेडीयू में खलबली मच गई। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन अब खुद बीजेपी भी इस पर सफाई दे रही है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार मजबूती से काम कर रही है, और आगे भी सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए सरकार काम करती रहेगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी।

ये भी पढ़ें:सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका फहराएंगे, हरियाणा CM के बयान पर JDU क्या बोली
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले सम्राट चौधरी की बड़ी डिमांड, शिवराज को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें:दिनकर के नाम पर बिहार में यूनिवर्सिटी, सम्राट बोले- पीएम और सीएम करेंगे बात

वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जायेगा। पार्टी इसे पहले ही साफ कर चुकी है। दरअसल रविवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा। एनडीए में सीएम फेस लेकर भी बीते दिनों काफी चर्चा हुई थी। उसके बाद सैनी के बयान ने सियासी सरगर्मी और तेज कर दी है।