haryana cm nayab singh saini said bihar election will win in leadership of samrat chaudhary jdu reacts बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका फहराएंगे, हरियाणा CM के बयान पर JDU क्या बोली, तेजस्वी का तंज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़haryana cm nayab singh saini said bihar election will win in leadership of samrat chaudhary jdu reacts

बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका फहराएंगे, हरियाणा CM के बयान पर JDU क्या बोली, तेजस्वी का तंज

  • नायब सिंह सैनी के इस बयान के बाद जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसपर अपनी बात रखी। नीरज कुमार ने कहा कि जिनका नाम लेकर सैनी जी यह बात कह रहे हैं कि वो खुद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। तो फिर इसका क्या मतलब।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 14 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका फहराएंगे, हरियाणा CM के बयान पर JDU क्या बोली, तेजस्वी का तंज

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान ने यहां सियासी खलबली मचा दी है। दरअसल नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में कह दिया कि इस बार बिहार चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पताका लहराया जाएगा। जिस वक्त हरियाणा के सीएम ने यह बात कही उस वक्त बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे। अब JDU ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले CM नायब सिंह सैनी

दरअसल रविवार को महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती पर दिल्ली में राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मंच से हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘सम्राट चौधरी जी बैठे हैं। हरियाणा के बाद इस बार बिहार की बारी है। विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए। ये विजय का झंडा बिहार में भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा।’

ये भी पढ़ें:तेजस्वी क्यों उठाते हैं शराबबंदी पर सवाल? ललन सिंह ने बताया, बड़ा आरोप लगाया
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए, हथियार भी छिनने लगे

JDU ने दी प्रतिक्रिया

नायब सिंह सैनी के इस बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसपर अपनी बात रखी। नीरज कुमार ने कहा कि जिनका नाम लेकर सैनी जी यह बात कह रहे हैं कि वो खुद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। तो फिर इसका क्या मतलब। वहां सैनी समाज की एक बैठक थी तो इसी बैठक में वो अपने नेता के बारे में बोल रहे थे, ऐसे तो कौन नहीं बोलता अपनी पार्टी के नेता के बारे में। लेकिन वहीं नेता नीतीश कुमार का नाम लेते हैं। अथॉरिटी तो अमित शाह जी हैं। जब अगर अमित शाह ने बोल दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तो फिर बाकी और लोगों के बयान का क्या मतलब है।

दिलीप जायसवाल क्या बोले…

नायब सिंह सैनी की बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सम्राट चौधरी भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता है। विधायक दल के नेता पार्टी के नेता होते हैं। इसलिए नायब सिंह सैनी ने उस संदर्भ में कहा था। पार्टी के नेता अलग-अलग तरीकों से नेतृत्व करते हैं। विधायक दल सम्राट चौधरी के नेतृत्व में रहेगा। संगठन मेरे नेतृत्व में रहेगा और बिहार में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में रहेगा।

ये भी पढ़ें:अशोक चौधरी कहां हैं, खड़ा होइए ना, नीतीश ने अपने करीबी मंत्री को दिया यह टास्क

तेजस्वी यादव ने कसा तंज

इसपर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने BJP पर भी तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बीजेपी में कौन नहीं सीएम बनेगा..दो दिन बाद दूसरा नाम आ जाएगा। ये लोग आपस में नूरा-कुश्ती करते रहें। इस बार एनडीए की खटारा गाड़ी नहीं बल्कि बिहार की जनता नई गाड़ी की सवारी करने जा रही है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के विधायक को दबंगई पड़ी भारी, मनोज कुमार यादव पर केस; क्या है आरोप