बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि पटना से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। आगामी जून महीने में इसका रैक बिहार पहुंच जाएगा।
मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आवास पर बुधवार को बीजेपी नेता सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, दिलीप जायसवाल समेत कई नेता पहुंचे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उस बयान पर बीजेपी को सफाई देनी पड़ी, जिसमें उन्होने कहा था कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। जिस पर डिप्टी CM ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और अगले पांच साल तक सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए सरकार काम करेगी।
नायब सिंह सैनी के इस बयान के बाद जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसपर अपनी बात रखी। नीरज कुमार ने कहा कि जिनका नाम लेकर सैनी जी यह बात कह रहे हैं कि वो खुद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। तो फिर इसका क्या मतलब।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे। एक दिन के पटना दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी के हाथों 5 लाख 20 हजार नए सुकृत मकानों का लाभ गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
पीएम मोदी के मधुबनी रैली को सफल बनाने के लिए शनिवार को कंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पटना पहुंचे। उन्होने एनडीए के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होन कहा कि पीएम मोदी की रैली में ऐतिहासिक भीड़ जमा करनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बड़ी डिमांड की है। उन्होने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर ग्रामीण गरीबों के लिए 5.29 लाख मकान की मांग की है। जो प्रतीक्षा सूची में पड़े हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने 350 नए डिग्री कॉलेज खोलने का भी संकल्प लिया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर बेगूसराय में बिहार सरकार यूनिवर्सिटी स्थापित करने का काम करेगी। जिसके लिए लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश से बात करेंगे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बेचारे की सरकार कहां से बनेगी, लालू प्रसाद जी ने उनको उस लायक छोड़ा है क्या? पहले मुंह बचा के चलें। तेजस्वी यादव को मुंह छुपा कर चलना पड़ रहा है।