NDA has one CM RJD has five and a half CMs Samrat Chaudhary asked questions to the public by releasing a poster NDA का एक मुख्यमंत्री, RJD के साढ़े पांच सीएम; पोस्टर जारी कर सम्राट चौधरी ने जनता से पूछा सवाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNDA has one CM RJD has five and a half CMs Samrat Chaudhary asked questions to the public by releasing a poster

NDA का एक मुख्यमंत्री, RJD के साढ़े पांच सीएम; पोस्टर जारी कर सम्राट चौधरी ने जनता से पूछा सवाल

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी में साढ़े पांच सीएम हैं, जबकि एनडीए में एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। अब बिहार की जनता तय करना है, कि उन्हें एक सीएम चाहिए या साढ़े पांच सीएम?

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 6 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
NDA का एक मुख्यमंत्री, RJD के साढ़े पांच सीएम; पोस्टर जारी कर सम्राट चौधरी ने जनता से पूछा सवाल

बिहार की सियासत में जुबानी जंग के साथ पोस्टर और कॉर्टून वॉर भी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक कार्टून कोलाज पोस्ट किया है। जिसमें एक तरफ नीतीश कुमार हैं, जिस पर लिखा है एक मुख्यमंत्री, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी चीफ की फैमिली का फोटो है, जिसमें लालू, राबड़ी देवी, तेज प्रताप, मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और पर्दे के पीछे से झांकते हुए तेजस्वी यादव दिखाए गए हैं। पोस्टर के नीचे लिखा है कि बिहार की जनता तय करेगी एक सीएम चाहिए या साढे़ पांच सीएम?

इस पोस्टर के जरिए सम्राट चौधरी ये बताने की कोशिश कर रहे है कि एनडीए में मुख्यमंत्री के एकमात्र दावेदार नीतीश कुमार हैं, जबकि महागठबंधन में राजद के भीतर ही कई चेहरे मौके की तलाश में हैं, जिसमें लालू यादव के परिवार के ही लोग शामिल है। इस पोस्ट का कैप्शन है- बिहार को नहीं चाहिए साढ़े पांच सीएम!

दरअसल बिहार की जनता को बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दल बार -बार 20 साल पहले के जंगलराज की याद दिला रहे है। इससे पहले मुजफ्फरपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 55 साल तक देश को कांग्रेस ने लूटा। इसी तरह राजद ने 20 वर्षों तक बिहार को लूटा। नीतीश कुमार के शासन में बिहार तेजी से आगे बढ़ा। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि राजद में साढ़े पांच मुख्यमंत्री हैं।लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य। पहले वे आपस में तय कर लें कि उनका कौन नेतृत्व करेगा। एनडीए के एक मुख्यमंत्री हैं, नीतीश कुमार। चुनाव में वही एनडीए का नेतृत्व करेंगे।