आवास आवंटन में नियमों की अनदेखी का आरोप
इचाक के डाडीघाघर पंचायत के ग्रामीणों ने आवास वितरण में नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने बीडीओ संतोष कुमार को आवेदन देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों की अनदेखी कर...

इचाक, प्रतिनिधि । डाडीघाघर पंचायत के ग्रामीणों ने आवास वितरण में नियमों के अनदेखी का आरोप मुखिया,पंचायत सचिव और बीएफटी पर लगाया है।ग्रामीणों ने मामले से संबंधित आवेदन बीडीओ संतोष कुमार को देकर मामले की जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वरीयता सूची में शामिल गरीबों और जरूरतमंदों का अनदेखी कर पैसे वाले लोगों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब्बास मियां की पत्नी तेतरी देवी को दो साल पूर्व अंबेडकर आवास का लाभ मिल चुका है। बावजूद इसके तेतरी के पति अब्बास मियां के नाम से पीएम आवास की स्वीकृति मुखिया आनंद किशोर कुमार और पंचायत सचिव सत्यनारायण उरांव,बीएफटी शशि कुमार मेहता के साठगांठ से मिल चुका है।
इसको लेकर पंचायत के गरीब लोगों में आक्रोश व्याप्त है।मुखिया नन्द किशोर कुमार ने कहा कि आवास आवंटन में मेरा कोई रोल नही है। आवास आवंटन में पंचायत सचिव और बीएफटी का रोल अहम है। पहले भी गड़बड़ी हुई थी। पकड़ में आने के बाद राशि रिकवरी की प्रक्रिया जारी है एक-दो दिन में एमआर कटा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।