प्रचार वाहन को किया गया रवाना
Pilibhit News - उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 10 मई को पीलीभीत जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। दीवानी न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रभारी जिला जज ने प्रचार वाहन...

उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर दस मई को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को दीवानी न्यायालय से समस्त न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में प्रभारी जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस दौरान अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत तथा अपर जिला जज/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन पर पीएलवी मनोज कुमार शर्मा की ड्यूटी लगाई गई। पीएलवी द्वारा प्रचार के दौरान पैंफलेट वितरण कर तहसील सदर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।