सड़क जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने का अनुरोध
सड़क जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने का अनुरोध

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र से सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 पर विकराल होती जा रही गाड़ियों के जाम से निजात दिलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बाजार के महावीर चौक, सलेमपुर, सूर्यगढ़ा शहीद द्वार और पटेल चौक पर स्थायी रूप से ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की मांग की है। इससे जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगी। इसके साथ ही उन्होंने सूर्यगढ़ा थाना में पुलिस बल की उपलबता की मांग की। सूर्यगढ़ा सीएचसी में एक भी सर्जन चिकित्सक नहीं हें। कम से कम एक सर्जन देने की मांग की।
इस सीएचसी में शव -सजयोने वाली एंबुलेंस गाड़ी का अभाव है। अविलंब ही इस गाड़ी की उपलब्धता की मांग की। श्री अशोक ने कहा कि इन मांगों की पूर्ति से पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।