एएमयू की जमीन कब्जाने के खिलाफ जनहित याचिका
Prayagraj News - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नगर निगम पर एएमयू की लगभग 41 बीघा भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। छात्रों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों ने अलीगढ़ नगर निगम पर एएमयू की लगभग 41 बीघा भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। छात्र इसे लेकर हाईकोर्ट पहुंचे हैं। जनहित याचिका दाखिल कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है है। 23 छात्रों ने अधिवक्ता अली बिन सैफ व जीशान खान के माध्यम से याचिका दाखिल की है। याचियों ने नगर निगम की कार्रवाई को अतिक्रमण करार दिया है। उनका आरोप है कि अधिकारियों ने कानून का पालन किए बिना विश्वविद्यालय की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। विश्वविद्यालय लगभग 80-90 सालों से उक्त जमीन पर शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से काबिज है।
संपत्ति एएमयू की ओर से स्थापित संस्था मुस्लिम यूनिवर्सिटी राइडिंग क्लब के निरंतर उपयोग में है। संस्था के सदस्यों के लिए उक्त जमीन पर कई सारे राइडिंग गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। जनहित याचिका में नगर आयुक्त को एएमयू राइडिंग क्लब की भूमि के शांतिपूर्ण कब्जे में हस्तक्षेप न करने और उक्त भूमि पर क्लब की ओर से लगाए गए बोर्ड को न हटाने का निर्देश देने की मांग की गई। याचिका में राज्य सरकार, नगर निगम, जिलाधिकारी, एसएसपी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, रजिस्ट्रार एएमयू और कमिश्नर अलीगढ़ को पक्षकार बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।