Indian Railways Launches Lucky Draw for UTS App Ticket Buyers यूटीएस एप से टिकट लीजिए, हर हफ्ते और महीने इनाम पाइए, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIndian Railways Launches Lucky Draw for UTS App Ticket Buyers

यूटीएस एप से टिकट लीजिए, हर हफ्ते और महीने इनाम पाइए

Gorakhpur News - गोरखपुर में रेलवे ने यूटीएस एप से टिकट बिक्री बढ़ाने के लिए लकी ड्रॉ योजना शुरू की है। हर सप्ताह पांच विजेताओं को 10,000 रुपये और हर महीने एक को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। यह योजना मुंबई में शुरू की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 7 May 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
यूटीएस एप से टिकट लीजिए, हर हफ्ते और महीने इनाम पाइए

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। यूटीएस एप से टिकट की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने अनोखी योजना लांच की है। एप के जरिए जनरल टिकट लेने के वाले यात्रियों के लिए हर सप्ताह और हर महीने लकी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें सप्ताह में पांच लोगों को 10-10 हजार और महीने में एक को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर प्रयोग के तौर पर सेंट्रल रेलवे मुम्बई ने सबअर्बन रेल सेवाओं में यह सुविधा शुरू कर दी है। अब पूर्वोत्तर रेलवे के साथ ही अन्य रेलवे भी इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी में है।

दरअसल, काफी प्रयासों के बाद भी यूटीएस से टिकटों की बिक्री नहीं बढ़ पा रही है। इसी के चलते अब आईआरसीटीसी के तर्ज पर रेलवे ने भी लकी ड्रॉ कराने की पहल की है। आईआरसीटीसी अपने उपभोक्ताओं को हर महीने लकी ड्रॉ ऑफर करती है। टिकट बुक करने वाले यात्रियों में लकी ड्रॉ निकालते समय जिनका नाम आ जाता है उन्हें उनके वालेट या फिर एकाउंट में जीती गई धनराशि भेज दी जाती है। ऐसे में अगर आपको भी धनराशि जीतनी है तो यूटीएस एप से टिकट लेते रहिए। पूर्वोत्तर रेलवे में सेवा शुरू होते ही आप भी इस अवसर का लाभ ले सकते हैं। ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट आप यूटीएस एप से सामान्य टिकट बुक कर सकते हैं, क्विक टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजनल टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप से पास को भी रिन्यू करवा सकते हैं और साथ ही क्यूआर बुकिंग भी कर सकते हैं। आप अनरिजर्व ट्रेन टिकट जनरेट या कैंसिल भी इस एप के जरिए कर सकते हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको यूटीएस एप को डाउनलोड करना है और फिर इस पर रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि जैसी जरूरी जानकारियां भरनी हैं। फिर पासवर्ड बनाकर खुद को रजिस्टर कर लें और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लें। अब आपको अगर टिकट बुक करना है तो आपको सबसे पहले पेपरलेस या पेपर टिकट में किसी एक का चयन करना है। इसके बाद पहले वो जगह भरें जहां से आपको यात्रा शुरू करनी है। इसके बाद गंतव्य स्टेशन यानी जहां तक यात्रा करनी है वो स्टेशन भरें। फिर आपको यहां पर गेट फेयर पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको ‘बुक टिकट वाले बटन पर क्लिक करके यात्रा की किराया चुकाना है जिसे आप ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। अब जब आप पेमेंट कर चुके हैं तो इसके पूरा होते ही आपका टिकट बुक हो जाता है जिसे आप ‘शो टिकट पर क्लिक करके देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।