Marathon Runner Shanti Ram Nepal Honored at Seth Anandram Jaipuria School मैराथन धावक शांतिराम नेपाल का विद्यालय में स्वागत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsMarathon Runner Shanti Ram Nepal Honored at Seth Anandram Jaipuria School

मैराथन धावक शांतिराम नेपाल का विद्यालय में स्वागत

Deoria News - सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में प्रसिद्ध मैराथन धावक शांति राम नेपाल का स्वागत किया गया। उन्होंने 2014 में 500 किलोमीटर की दौड़ केवल 74 घंटे में पूरी करके एक रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने छात्रों को कठिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 7 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
मैराथन धावक शांतिराम नेपाल का विद्यालय में स्वागत

देवरिया, निज संवाददाता। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल परिसर में देश के प्रसिद्ध लंबी दूरी के मैराथन धावक शांति राम नेपाल का स्वागत किया गया। वह नेपाल सिक्किम राज्य के समदोंग पूर्व सिक्किम के निवासी हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में 500 किलोमीटर की दूरी मात्र 74 घंटे में तय कर एक अद्वितीय कीर्तिमान स्थापित किया। यह दौड़ 25 अगस्त को गंगटोक से शुरू होकर मेली, ग्यालशिंग, रवांगला व मानगन से होते हुए 28 अगस्त को पुनः गंगटोक में समाप्त हुई। यह कारनामा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पर्वतीय सड़कों पर सबसे लंबी और तेज दौड़ के रूप में दर्ज है। शांति राम नेपाल ने कहा कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता, यदि कठिन परिश्रम करें, अनुशासित रहें तो अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं।

जीवन में आने वाली चुनौतियां हमें मजबूत बनाती हैं। उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और प्रशिक्षण की कहानियां साझा की तथा छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रीतेश छापड़िया, निदेशक सिद्धांत छापड़िया, उप-निदेशक मुदिता छापड़िया, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह, जयपुरिया कॉर्पोरेट ऑफिस प्रतिनिधि रॉबिन श्रीवास्तव तथा सभी शिक्षक, छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेपाल को बुके, साल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।