Road accident in Gonda, car went out of control, hit shops and crushed bike, six injured गोंडा में सड़क हादसा, बेकाबू हुई कार, दुकानों में ठोकर मारते हुए रौंदी बाइक, छह जख्मी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRoad accident in Gonda, car went out of control, hit shops and crushed bike, six injured

गोंडा में सड़क हादसा, बेकाबू हुई कार, दुकानों में ठोकर मारते हुए रौंदी बाइक, छह जख्मी

यूपी के गोंडा जिले में सड़क हादसा हो गया है। यहां एक कार बेकाबू हो गई। सड़क किनारे दुकानों को ठोकर मारते हुए बाइक को रौंद दिया। सड़क हादसे में छह घायल हो गए है। हादसे से अफरातफरी मच गई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
गोंडा में सड़क हादसा, बेकाबू हुई कार, दुकानों में ठोकर मारते हुए रौंदी बाइक, छह जख्मी

धानेपुर (गोंडा) संवाददाता। थाना क्षेत्र के आनंद नगर चौराहे पर मंगलवार को आधी रात के बाद बेकाबू कार से सड़क किनारे कई दुकानों में ठोकर मार दी। बाइक को रौंद दिया। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। इसमें करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। इसमें एक दुकानदार और दो बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है ।पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया है।

बताया जाता है कि मंगलवार को आधी रात के बाद तकरीबन दो बजे के आसपास एक अनियंत्रित जाइलो कार ने आनंद नगर चौराहे पर स्थित दुकानों को ठोकर मारते हुए बाइक सवारों को रौंद दिया। हालांकि हादसे कार सवार बाल बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके बाद वह भागने लगे। आसपास के लोग जुटे और दौड़ाकर एक व्यक्ति को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि अनियंत्रित कार ने पहले प्रेमी चाय वाले की टीन टप्पर को तोड़ने के बाद बगल में छेदी साइकिल वाले की पंचर में हवा दुकान में घुस गई। टायर में हवा भरने वाली मशीन से टकराने के बाद आगे दूसरे चाय वाले के काउंटर से टकराकर आगे बाइक सवारों को रौंद दिया इसके बाद वाहन जाकर रुक गया।

हालांकि एयर बैग खुलने से कार सवार लोग बाल बाल बच गए हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे में छेदी पंचर वाले जो बगल में चारपाई डालकर सो रहे थे उन्हें गंभीर चोटे आई है इसके अलावा बाइक सवार दो लोगों को चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया है जहां पर उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर: हमले में मारे गए शुभम के पिता बोले-भारतीय सेना ने पोंछ दिए आंसू