शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा! पेड़ से टकराई कार, दो चचेरे भाइयों की मौत, चार घायल
यूपी के शाहजहांपुर में खुटार क्षेत्र के बगडैल गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार मंगलवार रात गंगसरा के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। चालक को झपकी आने से कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

यूपी के शाहजहांपुर में खुटार क्षेत्र के बगडैल गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक ही परिवार के लोगों की कार मंगलवार रात गंगसरा के पास भीषण हादसे का शिकार हो गई। चालक को झपकी आने से कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है, जिसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम धारा निवासी 50 साल के ओमप्रकाश तथा चचेरे भाई 55 साल के रक्षपाल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मंगलवार को खुटार के बगडैल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
रात करीब साढ़े 11 बजे जब सभी लोग वापस लौट रहे थे, तभी गंगसरा के पास चलती कार में चालक ओमप्रकाश को अचानक नींद आ गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई और सभी घायलों को पुवायां सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टर ने ओमप्रकाश और रक्षपाल को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में अंगनेलाल की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया और अंगनेलाल गांव में ही पड़ोस के में रहते हैं। वहीं नीलेंद्र पुत्र ओमप्रकाश की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है। शांतनु पुत्र देवशरण को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अमन कुमार को मामूली चोटें लगी हैं। बताया जा रहा है कि अमन ने ही हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।