Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsIdentified Body of Elderly Woman Found in Yamuna River Near Shivbaba Temple
यमुना में डूबी बृद्धा के शव की हुई शिनाख्त
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र के शिवबाबा मंदिर के पास रुपौली में नहाते समय
Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 7 May 2025 11:55 PM

चित्रकूट। संवाददाता राजापुर थाना क्षेत्र के शिवबाबा मंदिर के पास रुपौली में नहाते समय डूबी बृद्धा के शव की शिनाख्त हो गई। एक दिन पहले ही मंगलवार को पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर शव बरामद किया था। मृतका 70 वर्षीया कमला पियरिया माफी गांव की रहने वाली थीं। मृतका के नाती मनोज ने बताया कि दादी कमला सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे घर से नहाने के लिए यमुना नदी गई थी। देर शाम तक वापस नहीं आई तो खोजबीन शुरू की गई। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं। मंगलवार की देर शाम पुलिस से सूचना मिलने पर जाकर देखा तो शव उनकी दादी का निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।