tnresults.nic.in , TN Board 12th Result 2025 : तमिलनाडु बोर्ड 12वीं रिजल्ट Direct Link, dge.tn.gov.in पर करें चेक
tnresults nic in TN Board 12th Result 2025 : तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन (TNDGE) की ओर से एचएससी प्लस 2 यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी जारी किया गया।

tnresults.nic.in , TN Board 12th Result 2025 : तमिलनाडु बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। तमिलनाडु डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन (TNDGE) की ओर से एचएससी प्लस 2 यानी कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी किया गया। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट dge.tn.gov.in व tnresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 95.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। साल 2024 में तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 64.19 प्रतिशत रहा था। पिछले साल लड़कियों ने बाजी मारी थी। साल 2024 में लड़कियों ने 72.63 प्रतिशत और लड़कों ने 56.1 प्रतिशत स्कोर किया था।
कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप-1 - तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए dge.tn.gov.in, tnresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप-2 - इसके बाद, होमपेज पर जाकर TN 12th HSE+2 Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 - अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप-4 - यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें.
स्टेप-5 - अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
तमिलनाडु बोर्ड की तरफ से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं इस साल 3 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं।
इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्ट
dge.tn.gov.in
tnresults.nic.in