Thieves Target Three Houses in Gajner Steal Cash and Jewelry Worth Two Lakhs गुजराईं में चोरों ने दो घरों से नगदी व जेवर पार किये, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsThieves Target Three Houses in Gajner Steal Cash and Jewelry Worth Two Lakhs

गुजराईं में चोरों ने दो घरों से नगदी व जेवर पार किये

Kanpur News - सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 8 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
गुजराईं में चोरों ने दो घरों से नगदी व जेवर पार किये

सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात चोरों ने गुजराई गांव के तीन घरों को निशाना बनाया। दो घरों से नगदी व जेवरात सहित लगभग दो लाख का माल चोरी कर ले गए। जबकि तीसरे घर में कुछ नहीं मिलने पर वापस लौट गये। किसान नरेंद्र सिंह बीती रात नीचे लेटे हुए थे जबकि उनकी पत्नी पुष्पा अपने मायके में थीं। उनका बेटा रामचंद्र व उसकी पत्नी खुशबू छत पर ऊपर बने कमरे में सो रहे थे। वहीं दूसरे कमरे में घर गृहस्थी के सामान के साथ बक्से में जेवरात व नगदी रखी थी।

मकान के पीछे से चढ़कर छत पर पहुंचे चोर बक्से का ताला तोड़ दो जोड़ी पायल, एक बिछुआ 45 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। इसके बाद बगल में बने राजेंद्र सिंह के मकान में ऊपर बने कमरे से सूट केस का ताला तोड़कर आठ हजार रुपये नगद एक मंगल सूत्र और एक लॉकेट चोरी कर लिया। फिर श्याम सिंह परिहार के मकान पर भी धावा बोला, लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने पर बैरंग लौट गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने डायल 112 को जानकारी दी। बिरसिंहपुर चौकी पुलिस ने जांच पड़ताल की। गजनेर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।