Prime Minister Road Repairs Begin After Public Outcry in Mahrajganj मिश्रवलिया से खोरिया नहर रोड पर पैचिंग की तैयारी में जुटा विभाग, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPrime Minister Road Repairs Begin After Public Outcry in Mahrajganj

मिश्रवलिया से खोरिया नहर रोड पर पैचिंग की तैयारी में जुटा विभाग

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के मिश्रवलिया से खोरियां बाजार की तरफ जाने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 8 May 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
मिश्रवलिया से खोरिया नहर रोड पर पैचिंग की तैयारी में जुटा विभाग

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के मिश्रवलिया से खोरियां बाजार की तरफ जाने वाली नहर रोड पर बनी प्रधानमंत्री सड़क की दुर्दशा से अब निजात मिलने वाली है। हजारों राहगीरों की समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 2 मई के अंक में बोले महराजगंज अभियान में प्रमुखता से उठाया था। इसका असर हुआ है। अब इस सड़क की पैचिंग के लिए गिट्टी गिरनी शुरू हो गई है। इस सड़क से हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। सड़क जर्जर व बदहाल होने से आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों की आंख पर बंधी पट्टी खुली और सड़क की पैचिंग कराने की तैयारी में विभाग जुट गया। सड़क पर जगह-जगह पैचिंग के लिए बोल्डर गिराए जा रहे हैं। हालांकि पैचिंग से सड़क में कोई खास सुधार होने वाला नहीं है। लोगों का कहना है कि राहगीरों की समस्या तब तक नहीं खत्म होगी जब तक फिर से नहर रोड नही बन जाती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।