सरकार और सेना के साथ खड़ा होना वक्त की मांग : अखिलेश यादव
Lucknow News - अगला चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सभी दलों को

अगला चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पाकिस्तान पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए। मौजूदा हालात में सरकार और सेना के साथ खड़ा होना वक्त की मांग है। इतनी कठिन परिस्थिति में फौज काम कर रही हैं। हमें फौज का साथ देना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सीमाएं सुरक्षित रहें और फौज का मनोबल बढ़े। हमारी फौज सबसे बहादुर है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में किसी भी पार्टी को राजनीतिक फायदा नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी होगा। उन्होंने कहा कि जो पढ़े-लिखे लोग हैं, जो रोजगार चाहते हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव चाहते हैं और गुणवत्ता के साथ शिक्षा चाहते हैं वह सभी इस सरकार को हटाना चाहते हैं। सरकार रोजगार व शिक्षा से पीडीए को दूर करने की साजिश कर रही है। नौकरी कम होना, शिक्षा का निजीकरण और शिक्षा में सरकार का हस्तक्षेप पीडीए को नुकसान पहुंचा रहा है। जेपीएनआईसी चंदा लगा कर खरीद लेंगे अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार तमाम भवनों की तरह अगर लखनऊ के जेपीएनआईसी सेंटर को बेचना चाहती है तो समाजवादी मिल कर चंदा कर इसे खरीद लेंगे। हमारा जेपीएनआईसी से वैचारिक व भावात्मक लगाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दूसरो के कराए विकास के कामों से जलते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का हाल बहुत बुरा है, अस्पतालों में दवाई नहीं मिल पा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।