Traffic Changes for IPL Match No City Buses on Specific Routes E-Rickshaws and Autos Banned शहीद पथ पर आज भारी वाहनों की नो-इंट्री, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Changes for IPL Match No City Buses on Specific Routes E-Rickshaws and Autos Banned

शहीद पथ पर आज भारी वाहनों की नो-इंट्री

Lucknow News - आईपीएल मैच हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी सिटी बसें ई-रिक्शा और

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 May 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
शहीद पथ पर आज भारी वाहनों की नो-इंट्री

आईपीएल मैच हुसड़िया और सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी सिटी बसें ई-रिक्शा और ऑटो पर पूरी तरह रोक रहेगी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। मैच शुरू होने से पहले से लेकर समाप्ति रात 12.00 बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। मैच के दौरान शहीद पथ पर भारी वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। शहीद पथ पर मैच के दौरान रोडवेज व अन्य सभी बसें व व्यावसायिक वाहन (छोटे-बड़े) प्रतिबंधित रहेंगे। निजी वाहनों एवं किराए की टैक्सी/कार आदि पर रोक नहीं होगी। सुल्तानपुर रोड पर उपरोक्त वाहन अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे एवं अर्जुनगंज कैंट की तरफ से आ रहे वाहन कटाई पुल से जाएंगे।

मैच के दौरान सिटी बसें चलेंगी, जो शहीद पथ पर हुसड़िया एवं सुशान्त गोल्फ सिटी के मध्य नहीं रुकेंगी, सड़क की दाईं ओर चलेंगी। ई रिक्शा और ऑटो शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली ई-रिक्शा/ऑटों अहिमामऊ से बाए मुड़कर पीएचक्यू, यूपी-112 , मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जाएंगे। सुल्तानपुर रोड से आने वाले आटो/ई-रिक्शा बाए मुड़कर लूलू मॉल की तरफ जाकर सवारी उतारेंगे। स्टेडियम के पास सवारी नहीं उतारेंगे ओला-ऊबर ओला-ऊबर और अन्य टैक्सी हुसड़िया से सुशान्त गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर सवारी न बैठाएंगे और न ही उतारेंगे। एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे। अर्जुनगंज की तरफ से आने वाली वाहन अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू , यूपी-112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर के तरफ जाएंगे। चिह्नित पार्किंग में पार्क करें निजी वाहन ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जिन वाहन स्वामियों के पास वाहन पास होगा, वह अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहा से प्लासियो होते हुए चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जिनके पास वाहन पास नहीं होगा वह अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। उनमें से पहले आने वाले वाहन स्वामियों को प्लासियों मॉल में पार्किंग दिया जाएगा। प्लासियों मॉल की पार्किंग भर जाने के पश्चात वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच पार्किंग होगी। तीन घंटा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा आईपीएल मैच प्रारंभ होने से तीन घंटा पूर्व इकाना स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। अंतिम प्रवेश दूसरी पारी के मध्य तक दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई मैच छोड़कर बाहर निकलता है तो उसे भी दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मैच के दिन टिकटों की बिक्री का कोई काउंटर स्टेडियम में नहीं होगा। ऑनलाइन बुकिंग की दशा में टिकट की हार्ड कॉपी लेकर आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।