Burglary in Begusarai Thieves Steal Gold and Valuables from Vacant House सूने पड़े घर से सोने के जेवरात समेत लाखों रुपये के कीमती सामान ले उड़े चोर, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBurglary in Begusarai Thieves Steal Gold and Valuables from Vacant House

सूने पड़े घर से सोने के जेवरात समेत लाखों रुपये के कीमती सामान ले उड़े चोर

दो माह से मकान के मुख्य गेट में लगा हुआ था ताला... मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गये। उसके बाद अंदर के तीन ताला तोड़कर तीन कमरे में घुस अल्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 8 May 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
सूने पड़े घर से सोने के जेवरात समेत लाखों रुपये के कीमती सामान ले उड़े चोर

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के बरैठ गांव में सूने पड़े एक घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गये। उसके बाद अंदर के तीन ताला तोड़कर तीन कमरे में घुस अल्मीरा तोड़ा। उसके अंदर रखे करीब पांच भर के सोने के अलावा, टीवी समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। पीड़ित मुकेश शर्मा ने बताया कि वह दो माह पहले घर में ताला मारकर सपरिवार कोलकाता आ गये थे। दो दिन पहलेएक महिला को बोले थे कि हमारे घर की देखभाल करते रहेंगे। मंगलवार की सुबह जानकारी मिली कि उसके घर में चोरी हो गयी।

उन्होंने फोन पर बताया कि पांच भर सोना, टीवी समेत करीब तीन से पांच लाख रुपये के कीमती सामान रखे थे जो गायब था। घर के मुख्य दरवाजे का टूटा ताला नीचे गिरा हुआ था। बगलगीर सीता देवी ने बताया कि जब वह दूध लेकर अपने घर जा रही थी कि देखा कि मुकेश का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश किया तो देखा कि तीन-तीन ताले टूटे हैं। गोदरेज, बक्सा टूटा हुआ था व सामान इधर-उधर पसर हुआ है। गोदरेज से सोने के जेवेरात समेत अन्य कीमती सामान गायब थे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की। घर वालों व स्थानीय लोगों को भी पता नहीं है कि कब उस घर में चोरी हुई है। पीड़ित से आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू होगी। लेकिन इस मामले में पुलिस चुप नहीं बैठेगी। इस घटना का उद्भेदन करना पुलिस की प्रमुखता में शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।