कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल,एक रिम्स रेफर
गुमला के सीलम के समीप एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दोनों युवक, पंचम किसान और कमल किसान, शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पंचम को...
Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 9 May 2025 12:50 AM

गुमला। गुमला-जशपुर मुख्य मार्ग पर स्थित सीलम के समीप बुधवार देर शाम कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान सुरसांग थाना क्षेत्र के पहाड़ टोली निवासी पंचम किसान (30) और कमल किसान (32) के रूप में हुई है। दोनों गुमला के बेहराटोली में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरानतेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। पंचम किसान को गंभीर हालत में रांची रिम्स रेफर कर दिया गया,जबकि कमल किसान का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।