Power Outage in Vijiyipur Over 40 Villages Affected for 40 Hours नहीं दुरुस्त हुए पोल, 40 घंट से बत्ती गुल, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsPower Outage in Vijiyipur Over 40 Villages Affected for 40 Hours

नहीं दुरुस्त हुए पोल, 40 घंट से बत्ती गुल

Fatehpur News - -आधा सैकड़ा गांव के ग्रामीणों को जल संकट -आधा सैकड़ा गांव के ग्रामीणों को जल संकट -आधा सैकड़ा गांव के ग्रामीणों को जल संकट

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 9 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
नहीं दुरुस्त हुए पोल, 40 घंट से बत्ती गुल

विजयीपुर। किशनपुर उपकेंद्र के तहत आने वाले करीब आधा सैकड़ा गांव में 40 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी बत्ती गुल है। बत्ती गुल होने से उपभोक्ताओं को पीने के पानी के संकट के साथ ही अन्य समस्याएं उठानी पड़ रही हैं जिससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति खासा रोष दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि तेज हवाओं में पोल के गिरने के बावजूद उन्हे दुरुस्त नहीं कराया जा सका जिससे बिजली की समस्या खड़ी हो रही है। बुधवार की भोर पहर क्षेत्र में तेज आंधी के साथ होने वाली बारिश के चलते बिजली के पोल कई स्थानों पर टूट गए थे।

जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। विभाग द्वारा टूटे पोल को 40 घंटे बीतने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है। विभागीय हीलाहवाली के चलते करीब आधा सैकड़ा गांव में 40 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद आपूर्ति बाधित नहीं हो सकी। गुरुवार शाम तक 40 घंटे से अधिक समय से अधेरा फैला हुआ है। उपकेंद्र के पहाड़पुर फीडर में बिजली के पोल टूटने से मड़ौली, गुरुवल, गढीवा, मझिगवां, जालंधरपुर सहित दर्जनों गांव की आपूर्ति बाधित पड़ी हैं। इसी प्रकार रायपुर भसरौल फीडर के करीब दर्जन भर गांव की आपूर्ति भी पोल टूटने से बाधित हैं। दो दिन का समय बीत जाने के बाद भी विभागीय हीलाहवाली के चलते लोगों को उभस भरी गर्मी में जूझना पड़ रहा है। वही बिजली न आने से किसानों को मूंग, उड़द समेत हरी सब्जियों की फसले सूख रही है। जबकि गर्मी से बचाव के उपकरण भी महज छलावा ही साबित हो रहे हैं। वहीं जेई नुसरत अली ने बताया कि टूटे हुए बिजली के पोल को दुरुस्त कराने का काम किया जा रहा है जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।