Marwari Youth Forum Launches Amritdhara Water Service Campaign in Hazaribagh Amidst Rising Heat मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया जल सेवा अभियान, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMarwari Youth Forum Launches Amritdhara Water Service Campaign in Hazaribagh Amidst Rising Heat

मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया जल सेवा अभियान

हजारीबाग में मारवाड़ी युवा मंच ने गर्मी के चलते अमृतधारा जल सेवा अभियान शुरू किया है। यह सेवा राहगीरों, रिक्शा और ऑटो चालकों, फुटपाथ दुकानदारों को समर्पित है। अभियान का उद्देश्य गर्मी में बाहर रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 9 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया  जल सेवा अभियान

हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि गर्मी की तीव्रता को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच, हजारीबाग शाखा ने अमृतधारा जल सेवा अभियान शुरू किया। यह सेवा विशेष रूप से राहगीरों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, फुटपाथ दुकानदारों एवं आमजन के लिए समर्पित है, जो भीषण गर्मी में बाहर रहने के लिए विवश होते हैं। अभियान की शुरुआत एक मई को की गई। मंच ने यह सेवा नगर के मुख्य चौराहों, प्रतिष्ठानों,बस स्टैंड स्कूल-कॉलेज के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संचालित की जा रही है। विशेष रूप से महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई स्थानों पर स्टूल एवं मग भी की गई।

मंच के सदस्यों ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों से भी अनुरोध किया है कि वे इस सेवा को सहयोग दें ताकि यह प्रयास सतत रूप से चलता रहे। अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि अमृतधारा जल सेवा केवल एक सेवा परियोजना नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा एक अभियान है। सचिव लखन खण्डेलवाल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच विगत कई वर्षों से सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।