सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल
ग्वालपाड़ा में भलुआही गांव के समीप एक सड़क हादसे में बाइक चालक बाबुल कुमार (24) की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिवम कुमार (22) और प्रियांशी कुमारी (20) को प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा रेफर...

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। झलाड़ी पंचायत के भलुआही गांव के समीप गुरुवार की दोपहर लगभग ढाई बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शिवम कुमार (22) और प्रियांशी कुमारी (20) को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि उदाकिशुनगंज के फनहन का निवासी पंकज सिंह का पुत्र बाबुल कुमार (24) अपने चचेरे भाई शिवम को साथ लेकर मुंडन संस्कार के लिए सिंहेश्वर लेकर जा रहा था। बाइक पर शिवम की बहन प्रियांशी भी बैठी थी।
परिवार के अन्य सदस्य दूसरे वाहन से सिंहेश्वर जा रहे थे। तिलाठी और भलुआही गांव के बीच एनएच 106 पर सामने से हाइवा को आते देख बाइक सड़क किनारे मोड़ना चाहा। सड़क पर मक्का सुखाया जा रहा था। मक्का पर फिसल कर बाइक गिर गया। इसी बीच सामने से तेज गति से आ रहे हाइवा ने बाबुल को कुचल दिया। हादसे में बाबुल कुमार की मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार शिवम और प्रियांशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल शिवम और प्रियांशी को पीएचसी लाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को मधेपुरा रेफर कर दिया गया। इस बीच दूसरे वाहन से आ रहे परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी है। हाइवा का पता लगाया जा रहा है। दो बहनों का इकलौता भाई था बाबुल ग्वालपाड़ा। भलुआही गांव के समीप गुरुवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक चालक बाबुल कुमार (24) की मौत से परिजन बदहवास हैं। मृतक की मां निकिता देवी जवान बेटे की मौत से बार-बार मु्च्छिछत हो रही है। मृतक की दोनों बहनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। गौरतलब है कि चचेरे भाई के मुंडन के लिए सिंहेश्वर जाने के क्रम में भलुआही गांव के समीप हाइवा से कुचल कर बाइक पर सवार बाबुल कुमार की मौके पर मौत हो गई। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। नि. प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।