Tragic Drowning of 7-Year-Old Boy in Rani Ganj s Panchayat नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Drowning of 7-Year-Old Boy in Rani Ganj s Panchayat

नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

रानीगंज के कालाबलुआ पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड में एक सात साल का बच्चा पनभरी घाट में डूब गया। मृतक प्रिंस कुमार, जो रमेश शर्मा का बेटा था, बच्चों के साथ नदी में नहा रहा था। जब वह गहरे पानी में चला गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड नंबर दो में पनभरी घाट में नहाने के दौरान डूबने से करीब सात साल के एक बच्चे मौत हो गयी। घटना बुधवार शाम की है। मृतक बालक कालाबलुवा निवासी बैजनाथपुर निवासी रमेश शर्मा का सात साल का बेटा प्रिंस कुमार था। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चों के साथ प्रिंस भी फ़रियानी नदी के पनभरणी घाट गया था। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में जाने लगा। जबतक गांव के लोग बालक को निकालने पहुंचे तबतक बालक गहरे पानी मे चला गया। नदी में डूबे बालक को काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी से निकाला गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज पुलिस दलबल के साथ मौके पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया। रानीगंज अंचल के प्रभारी सीओ शम्भू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सीआई और अंचल नाजिर को भेजा गया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद मुआवजा दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।