जानलेवा हमले में घायल की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Badaun News - 28 अप्रैल को चिरानी गांव में सोते समय दुर्वेश पर जानलेवा हमला किया गया। विवाद के चलते मुन्ने और उसके तीन बेटों ने मिलकर दुर्वेश को बुरी तरह पीटा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुन्ने को...

क्षेत्र के गांव चिरानी में 28 अप्रैल को सोते समय जानलेवा हमले में घायल हुए दुर्वेश की इलाज के दौरान बरेली में हुई मौत के बाद एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। तीन आरोपी फरार हैं। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के दिन दुर्वेश का गांव में किसी बात को लेकर मुन्ने पुत्र बृजपाल से विवाद हुआ था। गांववालों ने समझौता करा दिया था। इस रंजिश के चलते मुन्ने अपने तीन बेटों शिवम, सोहित और मोहित को साथ लेकर रात के समय दुर्वेश के घर पर पहुंचा और चारों ने सोते वक्त उसे राड और लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा।
घायल को जिला अस्पताल से बरेली रेफर कर दिया गया, जहां मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी मुन्ने को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।