District Development Officer Scolded Village Head Allegations of Bribery and Inaction डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई को प्रधान बेटा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDistrict Development Officer Scolded Village Head Allegations of Bribery and Inaction

डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई को प्रधान बेटा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Badaun News - जिला विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को फटकारा, जिसके बाद प्रधान बेहोश हो गए। प्रधान का उपचार चल रहा है, जबकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। ग्राम प्रधान के बेटे ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 9 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
डीडीओ के खिलाफ कार्रवाई को प्रधान बेटा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिला विकास अधिकारी जांच करने गए और ग्राम प्रधान को फटकार दिया। जिसके बाद बीते दिनों प्रधान बेहोश हो गया। प्रधान का भर्ती होकर उपचार चल रहा है वहीं बीते दिन थाने में तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और विभागीय तौर पर कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर ग्राम प्रधानों के संग प्रधान के बेटा ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुकदमा दर्ज कराने और कार्रवाई की मांग की है। ब्लाक इस्लामनगर क्षेत्र के की ग्राम पंचायत नूरपुर पिनौनी के ग्राम प्रधान राधे श्याम गिरी के बेटे राजीव कुमार ने डीडीओ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।

आरोप लगाते हुए कहा है की पीड़ित के पिता राधेश्याम गिरी ग्राम पंचायत नुरपूर पीनौनी कै वर्तमान ग्राम प्रधान हैं। आरोप है कि पूर्व में प्रधान द्वारा न्यायालय के आदेश पर संजय सिंह तत्कालीन एसडीएम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व में पीड़ित के पिता पर उक्त मुकदमा को वापस लेने को तहसील विभाग द्वारा दबाव बनाया गया जो असफल रहा। शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार व डीडीओ व अन्य अधिकारियों दोबारा मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा कि मुकदमे को वापस लो तथा साथ में दो लाख रुपये दो। आरोप है कि पांच मई को जांच के दौरान रुपये मांगे और फिर शाम को ब्लाक आकर 50 हजार रुपये दिये। कहा कि कल सुबह 10 बजे बाकी रुपये नहीं दिये तो जांच कर जेल भिजवा देंगे। इस मामले को लेकर पीड़ित प्रधान बेटा सहित अन्य प्रधानों ने डीएम से डीडीओ पर मुकदमा दर्ज कराने व कार्रवाई की मांग की है। कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया और कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा। इस मौके ग्राम प्रधान अभय यादव, मोहित शर्मा, रमेश धनकर, नैपाल सिंह यादव, राधे श्याम सागर, बदन सिंह, अशोक कुमार, किशनवीर, केपी मौर्या, गिरीश यादव, कुंवरपाल, विकास, राजकुमार, रामबाबू, ओमवीर, कालीचरण समेत दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।