Share Market Live Updates 9 May: भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के बीच शेयर मार्केट की कैसी रहेगी चाल
Share Market Live Updates 9 May: भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के बीच आज घरेलू शेयर मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। सुबह पौने सात बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी 216 अंक नीचे 23972 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।
Share Market Live Updates 9 May: भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के बीच आज घरेलू शेयर मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। सुबह पौने सात बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी 216 अंक नीचे 23972 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 254 अंकों की बढत के साथ 41368 और एसएंडपी 32 अंक ऊपर 5663 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 1.07 पर्सेंट की बढ़त रही। एशियन मार्केट की बात करें तो जापान के प्रमुख संवेदी सूचकांक निक्केई में 0.93% की तेजी थी। टॉपिक्स में 11वें दिन बढ़त दर्ज की गई, जो अक्टूबर 2017 के बाद से सबसे लंबी बढ़त है। हांगकांग के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा। वहीं, कोरिया का कोस्पी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर था।
आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली
बता दें भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कारोबार के आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली होने से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में करीब 412 अंक की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 140 अंक फिसल गया। सेंसेक्स 411.97 अंक गिरकर 80,334.81 अंक पर बंद हुआ और इसके 23 शेयर नुकसान में रहे। हालांकि, सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला था और लिवाली से एक समय 80,927.99 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
कारोबार बंद होने से एक घंटा पहले के सत्र में यह 759.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत लुढ़क कर 79,987.61 अंक के निचले स्तर पर आ गया था। निफ्टी भी 140.60 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,273.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 264.2 अंक गिरकर 24,150.20 अंक पर आ गया था।
पाकिस्तानी बाजार लगभग 7000 अंक टूटा
कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया। केएसई100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया। थोड़ी देर बाद स्थिति थोड़ी शांत होने पर कारोबार बहाल हुआ।
सूचकांक में गिरावट का मुख्य कारण सीमेंट, ऊर्जा, बैंक और प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख शेयरों में नकारात्मक रुझान था, जिसने सामूहिक रूप से सूचकांक को नीचे खींच दिया। इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार को स्थिर रखने के लिए कीमती धातुओं, आभूषणों और रत्नों के आयात और निर्यात पर 60 दिन का प्रतिबंध लगा दिया है।