पाकिस्तान पर भारत के पलटवार को मुकेश अंबानी का सलाम, सेना के लिए कही ये बात
मुकेश अंबानी ने कहा 'ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है।'

India Pakistan Conflict: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद जवाबी अटैक में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। भारत ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। इस अटैक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। दोनों देशों में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच भारतीय एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार को अपना सहयोग दे रहे हैं। सरकार के इस फैसले को और सेना के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। इस बीच, अब देश के सबसे अमीर शख्स और अरबपति मुकेश अंबानी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और भारतीय सेना को सलामी दी है।
अंबानी ने क्या कहा?
मुकेश अंबानी ने मीडिया में एक रिलीज जारी कर कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है। भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट, दृढ़ संकल्प और उद्देश्य में अडिग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व में, भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार से हर उकसावे का सटीक और शक्तिशाली तरीके से जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने यह दिखाया है कि भारत आतंकवाद के सामने कभी चुप नहीं रहेगा और हम अपनी धरती पर, अपने नागरिकों पर या अपने देश की रक्षा करने वाले बहादुर पुरुषों और महिलाओं पर एक भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। पिछले कुछ दिनों ने दिखाया है कि हमारी शांति के लिए हर खतरे का दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई से सामना किया जाएगा। रिलायंस परिवार हमारे देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी उपाय का समर्थन करने के लिए तैयार है। हम अपने साथी भारतीयों की तरह मानते हैं - भारत शांति चाहता है, लेकिन अपने गौरव, सुरक्षा या संप्रभुता की कीमत पर नहीं। हम एक साथ खड़े होंगे। हम लड़ेंगे। और हम जीतेंगे।’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क आवेदन लिया वापस
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल)’ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। हालांकि, बाद में कंपनी ने यह कहते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शब्द के लिए अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है कि उसके एक कनिष्ठ अधिकारी ने अनजाने में यह आवेदन दे दिया था, जबकि इसके लिए वह अधिकृत नहीं था। रिलायंस ने एक बयान में कहा कि उसका ‘‘ऑपरेशन सिंदूर (शब्द) को ट्रेडमार्क बनाने का कोई इरादा नहीं है। यह एक ऐसा शब्द है, जो अब भारतीय बहादुरी के एक प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बन गया है।’’ भारतीय सशस्त्रबलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के विरुद्ध जो कार्रवाई की है उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। रिलायंस ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे एक कनिष्ठ अधिकारी ने अनजाने में दे दिया था, जबकि इसके लिए वह अधिकृत नहीं था।’’