1300% से ज्यादा बढ़ा मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, 111 रुपये का है शेयर
जी एंटरटेनमेंट का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में 1305% बढ़कर 188 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में जी एंटरटेनमेंट को 13.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने हर शेयर पर 2.43 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया है।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के मुनाफे में कई गुना का उछाल आया है। जी एंटरटेनमेंट का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में 1305 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को 188 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में जी एंटरटेनमेंट को 13.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजों को ऐलान किया है। कंपनी के जबरदस्त नतीजों को असर शुक्रवार को शेयर प्राइसेज में देखने को मिल सकता है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर गुरुवार को तेजी के साथ 111.10 रुपये पर बंद हुए हैं।
हर शेयर पर 2.43 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 2.43 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। मार्च 2025 तिमाही में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू 2220 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के रेवेन्यू में 1.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2185.3 करोड़ रुपये था।
एक साल में 17% से ज्यादा टूट गए हैं जी एंटरटेनमेंट के शेयर
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के शेयर पिछले एक साल में 17 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 8 मई 2024 को 134.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 8 मई 2025 को 111.10 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 55 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 168.70 रुपये है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 89.29 रुपये है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप गुरुवार 8 मई को 10,670 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।