आगरा के वेटरन क्रिकेट मैदान पर लगाएंगे चौके-छक्के
Agra News - स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 10 से 17 मई तक सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर होगा। इस टूर्नामेंट में 35 वर्ष से अधिक के क्रिकेटर भाग लेंगे। चार टीमें प्रतिभाग करेंगी और मैचों का सीधा...

स्व. बीएस भटनागर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 10 से 17 मई तक सेंटजोंस कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 35 वर्ष से अधिक के क्रिकेटर मैदान पर अपना जौहर दिखाएंगे। टूर्नामेंट में चार टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी। अंकों के आधार पर शीर्ष टीम को फाइनल में जगह मिलेगी। फाइनल की दूसरी टीम दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाली टीमों के बीच होने वाले क्वालीफायर का विजेता होगा। टूर्नामेंट के संबंध में गुरुवार को आयोजित हुई प्रेसवार्ता में टूर्नामेंट की ट्राफी व टीमों की टीशर्ट का अनावरण किया गया। आयोजन सचिव बल्देव भटनागर ने बताया कि टूर्नामेंट में इश्का क्लब, ओबीए पीटर्स एडवर्ड इलेवन, ओबीए एंथनी इलेवन और ए3 इंटरनेशनल की टीम प्रतिभाग करेंगी।
रंगीन किट व सफेद बॉल से खेले जाने वाले टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर के पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब व क्रिक हीरोज चैनल पर किया जाएगा। मैचों की कमेंट्री हिन्दी व अंग्रेजी में दर्शकों को सुनाई देगी। बल्देव भटनागर ने बताया कि विजेता ट्राफी स्व. सक्षम डावर के नाम से व उपविजेता ट्राफी टीसा के नाम से दी जाएगी। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण 17 मई को आयोजित होगा। पुरस्कार के रूप में अटैची, स्पोर्ट्स शूज, डबल बैड शीट, ट्राफी खिलाड़ियों को दी जाएंगी। टूर्नामेंट की खास बात यह होगी कि प्रत्येक मैच शहर के स्व. समाजसेवियों को समर्पित होंगे। मैच स्व. केएन टंडन, स्व. एमएके अफगानी, स्व. केके कपूर, स्व. गोपाल बिहारी अस्थाना, शलज अग्रवाल, चन्द्रशेखर शिवहरे व फाइनल मैच पूर्व सांसद स्व. निहाल सिंह जैन की स्मृति में खेला जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान हरीश सक्सेना चिमटी, नवीन गोस्वामी, कमल गुप्ता, पराग गौतम, अतुल सोलंकी, मो. सद्दीक, शीलेन्द्र यादव, भरत महाजन, अनमोल हसीजा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।