Yogi government will provide free computer training to OBC youth application will start from 11 June ओबीसी युवाओं को फ्री में कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिलाएगी योगी सरकार, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsYogi government will provide free computer training to OBC youth application will start from 11 June

ओबीसी युवाओं को फ्री में कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिलाएगी योगी सरकार, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

योगी सरकार ने प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ओ’ लेवल और ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को समयबद्ध ढंग से लागू करने की घोषणा की है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 8 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
ओबीसी युवाओं को फ्री में कम्प्यूटर ट्रेनिंग दिलाएगी योगी सरकार, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

योगी सरकार ने प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के बेरोजगार युवक-युवतियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘ओ’ लेवल और ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को समयबद्ध ढंग से लागू करने की घोषणा की है। योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार योग्य बनाया जा सके।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी और मान्यता प्राप्त संस्थाएं https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या https://backwardwelfareup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं ही पात्र

यह प्रशिक्षण केवल भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (एनआईईएलआईटी) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से ही कराया जाएगा। आवेदन की हार्डकॉपी संबंधित जिला कार्यालय में नियत तिथियों तक अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग डा. वंदना वर्मा ने बताया कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति और अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहेगी।

यह है समय-सारिणी

संस्थाओं से आवेदन: 13 मई से 27 मई 2025

संस्थाओं का सत्यापन और चयन: 30 मई से 10 जून 2025

अभ्यर्थियों से आवेदन: 11 जून से 10 जुलाई 2025

चयन प्रक्रिया और सूची जारी: 24 जुलाई 2025 तक

प्रवेश व बायोमैट्रिक सत्यापन: 25 से 31 जुलाई 2025

प्रशिक्षण आरंभ: 1 अगस्त 2025