शहर की सफाई में जुटे सफाई कर्मियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
मुंगेर में गुरुवार को टाउन हॉल में सफाई कर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित इस शिविर में 570 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया और...

मुंगेर, निज संवाददाता। शहर की सफाई में जुटे सफाई कर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरुवार को टाउन हॉल में किया गया। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की ओर से आयोजित शिविर में 570 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में चिकित्सक डा. आशुतोष कुमार, दंत चिकित्सक डा. पंकज कुमार, महिला चिकित्सक डा.नेहा, डाक्टर सुधीर कुमार, डाक्टर पीएम सहाय ने स्वास्थ्य जांच कर दवा प्रेसक्राइव किया। शिविर में कई स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग करते हुए व्हाइटल जांच कर दवा वितरण किया। मौके पर रेडक्रास के सचिव देव प्रकाश, अध्यक्ष सुधीर कुमार के अलावा संतोष अग्रवाल, हेमंत कुमार, शुभांकर झा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।