जमीनी विवाद मौत मामला में चार को बनाया गया है नामजद आरोपी
जमीनी विवाद मौत मामला में चार को बनाया गया है नामजद आरोपी जमीनी विवाद मौत मामला में चार को बनाया गया है नामजद आरोपी

चकाई । निज प्रतिनिधि बुधवार यानि 7 मई की शाम सरोन-बक्शीला मुख्य मार्ग के पन्ना मोड़ के समीप सड़क निर्माण के जमीन विवाद को लेकर हुए विवाद में बिन्देश्वरी राय की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र दिलीप कुमार राय के द्वारा बिचकोड़वा थाना में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सरौन-बक्शीला मुख्य मार्ग से हमारे गांव पन्ना की ओर सड़क का निर्माण एक वर्ष पूर्व से संवदेक नीतेश कुमार सिंह के द्वारा कराया जा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य करीब-करीब पूर्ण हो चुका है।
इसी क्रम में बुधवार शाम 5 बजे के करीब पन्न मोड़ के पास ककनिया गांव निवासी पवन चौधरी पिता स्व. गिरीश चौधरी, नरेद्र चौधरी पिता बहादुर चौधरी, रोहित चौधरी पिता पवन चौधरी एवं सुधीर चौधरी पिता लिवीन चौधरी द्वारा सड़क को कुदाल, गैता से सड़क को तोड़ा जा रहा था। इस क्रम में मेने पिता बिन्देश्वरी राय, जियाराम राय, सदानंद राय, दामोदर राय, पितम्बर राय, द्वारिका राय आगे-पीछे बाजार करने हेतु बिचकोड़वा बाजार जा रहे थे। सड़क को तोड़ते देख उनलोगों को कहा कि आपलोग सड़क क्यों तोड़ रहे है, हमलोगों का आना-जाना कैसे होगा। इतना बोलने पर सड़क तोड़ रहे लोगों ने गाली-गलौज कराना शुरू कर दिया। पवन चौधरी ने मार कर खत्म करने की बात कहीं। इसपर नरेंद्र चौधरी ने मेरे पिता को गला गमछा लगा दिया। पवन चौधरी ने पिता को हाथ से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और छाती पर चढ़कर बैठ गया। तथा सुधीर और रोहित चौचरी ने लात-घुसा से मारपीट करने लगा। हो-हल्ला होने पर आस-पास के लोगों को आते देख सभी लोग मौके से भाग गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मेने पिता को इलाज के लिए रेफर अस्पताल चकाई लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस हर बिन्दू पर जांच कर रही है। जो भी उचित होगा, पुलिस कार्रवाई करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।