Keep umbrella and raincoat ready likely of thunderstorm and rain in Delhi-NCR again today Delhi-NCR Weather : छाता और रेनकोट रखें तैयार! दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी-बारिश के आसार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsKeep umbrella and raincoat ready likely of thunderstorm and rain in Delhi-NCR again today

Delhi-NCR Weather : छाता और रेनकोट रखें तैयार! दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी-बारिश के आसार

मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान हवा की गति भी तेज रही।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
Delhi-NCR Weather : छाता और रेनकोट रखें तैयार! दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी-बारिश के आसार

दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान हवा की गति भी तेज रही। इसके चलते अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से नीचे बना हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को आंधी और बारिश हो सकती है।

दिल्ली के ज्यादार हिस्सों में गुरुवार सुबह तेज धूप निकली, लेकिन बीच-बीच में बादलों की आवजाही लगी रही। इस दौरान लोधी रोड और मयूर विहार जैसे कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहा।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस कम है। आर्द्रता का स्तर 83 से 39 फीसदी तक रहा। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम का यह रुख अभी बना रहेगा। शुक्रवार को भी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो सकती है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है। 

गुरुग्राम में अगले 3 दिन बारिश होने की संभावना

वहीं, मौसम विभाग ने गुरुग्राम में अगले तीन तेज हवा के साथ बारिश के अंदेशा जताया है। शुक्रवार से तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को सुबह ठंडी हवाओं और सुहाने मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दोपहर बाद तेज धूप ने तापमान में इजाफा कर दिया। शहर में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

14 मई तक हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जिससे मौसम में नमी बनी रहेगी और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवाओं की दिशा बदलेगी और नमी बढ़ने से वर्षा की संभावना प्रबल हो जाएगी। हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।