shukri conrad will be south africa head coach in t 20 and odi too as he do magic in wtc दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड को मिली अब हर फॉर्मेट की जिम्मेदारी; WTC फाइनल में पहुंचाने का मिला इनाम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shukri conrad will be south africa head coach in t 20 and odi too as he do magic in wtc

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड को मिली अब हर फॉर्मेट की जिम्मेदारी; WTC फाइनल में पहुंचाने का मिला इनाम

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड को टीम को चमकाने का इनाम मिला है। अब उन्हें टी-20 और ओडीआई में भी टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया है। उनके मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाFri, 9 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड को मिली अब हर फॉर्मेट की जिम्मेदारी; WTC फाइनल में पहुंचाने का मिला इनाम

दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड 2027 आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप तक सीमित ओवर की टीमों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में इसकी घोषणा की।

कॉनराड 2023 से दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के कोच है। वह सीमित ओवरों की टीम में रॉब वॉल्टर की जगह लेंगे। वॉल्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।

इस 58 वर्षीय कोच के सामने सीमित ओवरों के प्रारूप में पहली चुनौती जुलाई में जिम्बॉब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में होगी।

सीएसए के राष्ट्रीय टीमों और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोच एनक्वे ने कहा, ‘ टेस्ट टीम के साथ शुकरी का रिकॉर्ड काफी कुछ बयां करता है। उन्होंने एक ठोस नींव रखी है और टेस्ट प्रारूप में टीम को काफी मजबूत किया है। मैं उन्हें सीमित ओवर के प्रारूप की जिम्मेदारी उठाते हुए देखने के लिए उत्साहित हूं।’

कॉनराड के मार्गदर्शन में दक्षिण अफ्रीका अपने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गया है। वह 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स, लंदन में खिताब के लिए पिछले चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा।

ये भी पढ़ें:एक हफ्ते के लिए स्थगित हुई है IPL, आएगा नया शेड्यूल, 2021 में भी हुआ था ऐसा
ये भी पढ़ें:LIVE: आईपीएल को सिर्फ एक हफ्ते के लिए किया गया है सस्पेंड, BCCI ने किया साफ

कॉनराड ने कहा, ‘मैं तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भविष्य की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं। सीमित ओवर प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ अविश्वसनीय कौशल वाले खिलाड़ी है। मुझे विश्वास है कि हमारे पास कुछ खास हासिल करने के लिए जो चाहिए वो है।’

कॉनराड को घरेलू सरजमीं पर एकदिवसीय विश्व कप से पहले भारत की मेजबानी में 2026 में टी20 विश्व कप में टीम को सफलता दिलाने की चुनौती होगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |