Fraud in Hapur Six People Cheated Out of 6 03 Lakhs in Fake Property Deal प्लाट का फर्जी बैनामा कर लाखों की ठगी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFraud in Hapur Six People Cheated Out of 6 03 Lakhs in Fake Property Deal

प्लाट का फर्जी बैनामा कर लाखों की ठगी

Hapur News - एसपी के आदेश पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्जहुआ दर्ज कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की शुरू हापुड़ संवाददाता कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला चम

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
प्लाट का फर्जी बैनामा कर लाखों की ठगी

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में प्लॉट दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने कटूरचित कागजातों के आधार पर धोखाधड़ी से फर्जी बैनामा कर दपंती से छह लाख तीन हजार रुपये ठग लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा के मोहल्ला सर्वोदयनगर निवासी कोमल गोयल ने बताया कि उनके पति कपिल गोयल ने मोहल्ले के ही प्रॉपर्टी डीलर बॉबी मित्तल से हापुड़ नगर में एक प्लॉट खरीदने की बात कही थी। आरोपी बॉबी ने उनकी व उनके पति की मुलाकात बाबूराम, चंद्रप्रकाश व रीनू निवासी गांव अयादनगर जूनुब से कराई थी।

आरोपियों ने मोहल्ला चमरी में एक प्लॉट जोकि देवेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला चमरी ने सात अक्तूबर 2024 को रीनू के नाम बैनामा करने की बात उनसे कही थी। आरोपियों ने बैनामे की प्रतिलिपि व देवेंद्र की फर्द खतौनी उन्हें दिखाई थी। आरोपियों की बातों पर विश्वास कर वह व उनके पति इस प्लॉट को खरीदने के लिए तैयार हो गए। सात जनवरी 2025 को पांच लाख रुपये चेकों व एक लाख तीन हजार रुपये नगद प्राप्त कर रीनू ने इस प्लॉट का बैनामा उनके नाम कर दिया था। बैनामे पर बॉबी ने अपनी व उनके पति ने गवाही दी थी। इसके बाद वह व उनके पति मोहल्ला चमरी स्थित प्लॉट पर कब्जे लेने के लिए गए थे। आसपास के लोगों ने इस प्लॉट को किसी और का बताया था। जानकारी करने पर उन्हें पता चला कि यह प्लॉट आरोपी देवेंद्र का नहीं है बल्कि उसका खसरा नंबर 506 में नाम दर्ज है। इसका लाभ उठाकर देवेंद्र ने विभिन्न फर्जी बैनामे रीनू व उसकी मां लक्ष्मी आदि व्यक्तियों के नाम कर रखे हैं। सभी आरोपियों ने कटूरचित कागजातों के आधार पर धोखाधड़ी कर उनके नाम प्लॉट का फर्जी बैनामा कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बॉबी मित्तल, बाबूराम, चंद्रप्रकाश, देवेंद्र, रीनू व उसकी मां लक्ष्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।