Police File Case Against Unknown Assailants After Brawl at Chaiti Mela एक महीने बाद चैती मेले में मारपीट का केस दर्ज, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPolice File Case Against Unknown Assailants After Brawl at Chaiti Mela

एक महीने बाद चैती मेले में मारपीट का केस दर्ज

चैती मेले में मारपीट के मामले में पुलिस ने एक महीने बाद एसएसपी के आदेश पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 11 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
एक महीने बाद चैती मेले में मारपीट का केस दर्ज

काशीपुर। चैती मेले में मारपीट के मामले में पुलिस ने एक महीने बाद एसएसपी के आदेश पर छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामनगर के धर्मपुर टांडा, पीरूमदारा निवासी आकाश भाटिया पुत्र अमरीक भाटिया ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह 12 अप्रैल को वह मोतीपुर, बैलजोड़ी पीरूमदारा निवासी केशव भाटिया व सक्खनपुर, पीरूमदारा निवासी हर्षित भाटिया, कमल भाटिया के साथ चैती मेला देखने आया था। रात्रि करीब 12:20 बजे उसके दो दोस्तों की 5-6 अज्ञात लड़कों से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। विरोध करने पर आरोपियों ने लात-घूंसों व लाठियों से पीट दिया।

एक लाठी पर आगे की तरफ धारदार लोहे की नोक भी लगी हुई थी। हर्षित भाटिया व केशव भाटिया ने उसे बामुश्किल आरोपियों से बचाया। घटना चैती मेले में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है। आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।