All 32 airports to open soon shut during India Pakistan conflict full list भारत-पाक तनाव के चलते बंद भारतीय एयरस्पेस यात्री उड़ानों के लिए खुला, देखें पूरी लिस्ट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAll 32 airports to open soon shut during India Pakistan conflict full list

भारत-पाक तनाव के चलते बंद भारतीय एयरस्पेस यात्री उड़ानों के लिए खुला, देखें पूरी लिस्ट

भारत और पाकिस्तान तनाव के चलते देश में सुरक्षा लिहाजों से जिन 32 एयरपोर्ट्स को बंद रखा गया था। उन पर संचालन शुरू हो गया है। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी संचालन शुरू हो गया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक तनाव के चलते बंद भारतीय एयरस्पेस यात्री उड़ानों के लिए खुला, देखें पूरी लिस्ट

पहलगाम अटैक के बाद चार दिन चले ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के बाद, जिन एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, वे अब फिर से खोले जा चुके हैं। सोमवार को मोहाली स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन दोबारा शुरू हो गया।

इससे पहले 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमले किए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक सैन्य संघर्ष हुआ था। हालांकि, 10 मई को दोनों देशों के बीच आपसी सहमति से युद्धविराम हुआ था, हालांकि पाकिस्तान द्वारा इसे कुछ समय के लिए तोड़ा गया, जिसके बाद भारत ने कड़ा बयान जारी किया था।

ये भी पढ़ें:कौन हैं वाइस एडमिरल प्रमोद, एयर मार्शल भारती? पाक की नींद उड़ा देगी उनकी चेतावनी
ये भी पढ़ें:19 दिन बात भारत-पाकिस्तान सीमा पर लौटी शांति, अब भी घर लौटने से डर रहे लोग

खुले 32 एयरपोर्ट्स

भारत में 32 एयरपोर्ट्स बंद थे और 25 उड़ान मार्गों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। एयरस्पेस पर यह पाबंदियां पहले शनिवार सुबह तक के लिए लागू की गई थीं, लेकिन फिर इन्हें 15 मई तक सुबह 5:29 बजे तक बढ़ा दिया गया था।

अब, इन एयरपोर्ट्स को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन एयरपोर्ट्स में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जमनगर, जोधपुर, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली, लेह, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस, उत्तरलाई और लुधियाना शामिल है।