विराट कोहली ने अंतिम टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला। उनका सिडनी में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में बल्ला नहीं चला था। वह पहली पारी में 17 और दूसरी में 6 रन ही बना पाए।
कोहली मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी धमला नहीं मचा सके थे। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 रन जोड़े लेकिन अगली पारी में 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
विराट ने कंगारुओं के सामने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में महज 3 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला। यह मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था।
कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में बल्ला खामोश रहा। उन्होंने पहली पारी में 7 जबकि दूसरी पारी में 11 रनों का योगदान दिया।
विराट को आखिरी 10 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक बार ही सेंचुरी की 'खुशी' नसीब हुई। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 226 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। वह पहली पारी में 5 रन ही बना सके थे। भारत ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर 3-1 से कब्जा जमाया।
कोहली नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे थे। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम का घर में सूपड़ा साफ किया था।