Police Bust Mobile Theft Gang Two Arrested Nine Stolen Phones Recovered इटावा में चोरी के नौ मोबाइल के साथ एक चोर व दुकानदार गिरफ्तार, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPolice Bust Mobile Theft Gang Two Arrested Nine Stolen Phones Recovered

इटावा में चोरी के नौ मोबाइल के साथ एक चोर व दुकानदार गिरफ्तार

Etawah-auraiya News - पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक चोर और एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नौ चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 12 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में चोरी के नौ मोबाइल के साथ एक चोर व दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक चोर और एक मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भाग हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। दुकानदार ने नौ मोबाइल मात्र 25 हजार रुपये में खरीदे थे। सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि 10 मई को कस्बा में स्थित सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं की बाइक कॉलेज के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान चोरों ने बाइक के टूल बॉक्स से 12 मोबाइल चोरी कर लिए।

इसकी शिकायत नगला भिखन के रहने वाले शिवम कुमार ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने कॉलेज परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध कार नजर आई। जांच के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान हुई। रविवार रात नगला वर्माजीत की ओर जाने वाली सर्विस रोड पर हाईवे किनारे एक कार के पास खड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी कन्नौज छिबरामऊ थाना के उद्धनापुरा के रहने वाले आकाश उर्फ सोनू व छिबरामऊ थाना के त्रिपाठी नगर के भानु प्रताप हैं। आकाश ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी छिबरामऊ थाना के विकास कॉलोनी के रहने वाले मोहित के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के 12 मोबाइलों में से नौ मोबाइल आरोपियों से बरामद किए गए, जबकि तीन मोबाइल मोहित लेकर भाग गया। भानु प्रताप की मोबाइल की दुकान है, उसने चोरी के मोबाइल 25 हजार में खरीदे थे। कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस मोहित को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।