Celebration of Buddha Jayanti in Madopar Emphasizing Social Justice and Equality बुद्ध जयंती पर हुआ गोष्ठी का आयोजन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCelebration of Buddha Jayanti in Madopar Emphasizing Social Justice and Equality

बुद्ध जयंती पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

Deoria News - सलेमपुर के माड़ोपार ग्राम पंचायत में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर महात्मा बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय समानता दल और अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने बुद्ध की शिक्षाओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध जयंती पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के माड़ोपार ग्राम पंचायत में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा लगे स्थल पर सोमवार को राष्ट्रीय समानता दल, राष्ट्रीय महिला भीम आर्मी व बहुजन विरासत चेतना मंच के पदाधिकारियों ने महात्मा बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन कर अपना विचार रखा। राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय दीप कुशवाहा ने कहा कि महात्मा बुद्ध सामाजिक न्याय के प्रवर्तक थे। रामस्वरूप कुशवाहा ने कहा कि बुद्ध ने हर वर्ग के लोगों की समानता पर जोर दिया था। संस्थापक राष्ट्रीय महिला भीम आर्मी के संस्थापक सुरेंद्र बौद्ध ने कहा कि बुद्ध ने जाति व्यवस्था की आलोचना की और कहा कि व्यक्ति की योग्यता और गुणों से उसकी पहचान होनी चाहिए।

विजय शंकर प्रसाद ने कहा कि बुद्ध ने नैतिकता और आचरण पर जोर दिया। हर व्यक्ति के कर्म और आचरण से उसकी महानता तय होती है, न कि उसकी जाति पाति से। रामध्यान भारती ने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं सामाजिक न्याय पर केंद्रित थी। समाज में व्याप्त असमानताओं और अन्याय के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी। केदार प्रसाद ने कहा कि महात्मा बुद्ध की ज्ञान आज भी प्रासंगिक है। इस दौरान मोतीलाल कुशवाहा, रमाकांत, अभय कुमार, प्रेमलाल भारती, मीरा, विद्यानंद, रामनक्षत्र,राजू, सुभावती बौद्ध, फुला देवी, किशोरी देवी, पूनम, रामाश्रय, सुरेंद्र प्रसाद, सीता राम, पारस नाथ, शैलेश कुमार, छेदी यादव आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।