donald trump may join vladimir putin and zelenskyy in turkey for peace talk तुर्की में एक ही टेबल पर बैठेंगे पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप? रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकता है बड़ा फैसला, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump may join vladimir putin and zelenskyy in turkey for peace talk

तुर्की में एक ही टेबल पर बैठेंगे पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप? रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकता है बड़ा फैसला

रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति गुरुवार को तुर्की में मुलाकात करने वाले हैं। युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार दोनों नेता आपस में बात करेंगे। वहीं इस वार्ता में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रह सकते हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की में एक ही टेबल पर बैठेंगे पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप? रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकता है बड़ा फैसला

रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की उम्मीदें अब काफी मजबूत हो गई हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आपास में मुलाकात करने तक को सहमत हो गए हैं। दोनों ही नेता 15 मई को तुर्की में आपस में बातचीत करेंगे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भी तुर्की पहुंचने और दोनों ही नेताओं से मुलाकात करने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को होने वाली इस बैठक में पुतिन, जेलेंस्की और ट्रंप तीनों ही शामिल हो सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने ही दोनों पर मुलाकत करने का दबाव बनाया था। यूक्रेन ने रूस से मांग की थी कि वह वार्ता से पहले सोमवार से 30 दिवसीय युद्धविराम को बिना शर्त स्वीकार करे। इससे पहले, रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सामने 15 मई को तुर्किये के इस्तांबुल शहर में बिना किसी पूर्व शर्त के प्रत्यक्ष रूप से शांति वार्ता करने की पेशकश की, जिसका जेलेंस्की ने स्वागत किया।

जेलेंस्की युद्धविराम की बात पर अब भी अड़े हुए हैं। वहीं पुतिन ने कहा कि इस वार्ता का उद्देश्य है कि इस संघर्ष को जड़ से खत्म किया जाए। बता दें कि यूक्रेन ने रूस के सामने युद्धविराम का प्रस्ताव रखा। उधर रूस ने यूक्रेन पर सौ से ज्यादा ड्रोन दाग दिए। अमेरिका और यूरोपीय सरकारों ने लड़ाई को रोकने के लिए ठोस प्रयास किया है। पिछले तीन सालों से जारी इस युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों सैनिकों के साथ-साथ 10,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं। रूस की हमलावर सेनाएं यूक्रेन के लगभग बीस फीसदी हिस्से पर कब्ज़ा कर चुकी हैं।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ओवल हाउस में मुलाकात हुई थी। दोनों ही नेताओं में मिनरल डील को लेकर नोकझोंक हो गई थी। इसके बाद जेलेंस्की बिना लंच किए ही बाहर निकल गए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की को ही इस युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।