NIA Uncovers Khalistani Network in Nepal Arrests Terrorist Kashmir Singh एनआईए की खालिस्तानी नेटवर्क पर माहभर से थी नजर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNIA Uncovers Khalistani Network in Nepal Arrests Terrorist Kashmir Singh

एनआईए की खालिस्तानी नेटवर्क पर माहभर से थी नजर

एनआईए ने नेपाल में खालिस्तानियों के नेटवर्क को खंगालते हुए आतंकवादी कश्मीर सिंह को गिरफ्तार किया। कश्मीर सिंह लुधियाना का निवासी है और वह 2016 से फरार था। वह नेपाल में खालिस्तानी आतंकियों को शरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
एनआईए की खालिस्तानी नेटवर्क पर माहभर से थी नजर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एनआईए बीते अप्रैल माह से ही नेपाल में खालिस्तानियों के नेटवर्क को खंगाल रही थी। बिहार बॉर्डर पर एनआईए की टीम लगातार नजर रख रही थी। इसी क्रम में खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह एनआईए के हत्थे चढ़ा। उससे पूछताछ के आधार पर एनआईए की टीम अब नेपाल में खालिस्तानियों का नेटवर्क तोड़ने की कार्रवाई में जुटी है। कश्मीर सिंह को एनआईए दिल्ली में 2022 में दर्ज आतंकी गतिविधि के केस में गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अप्रैल माह में सूचना मिली थी कि पाक समर्थित खालिस्तानी आतंकवादी सीमा पार हथियार, जाली नोट और नशीले पदार्थों की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रहा है।

जिससे खालिस्तानी फंड जुटा रहे हैं। एनआईए की टीम ने बिहार, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत छह राज्यों में 18 स्थानों पर बीते 25 अप्रैल को एनआईए ने तलाशी अभियान चलाया।कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। इसी दौरान खालिस्तान के नेपाल नेटवर्क का भी पता चला। नेपाल में कश्मीर सिंह की सक्रियता की जानकारी हुई। इसके बाद एनआईए की टीम ने खालिस्तानी को दबोचने के लिए जाल बिछाया था। एनआईए सूत्रों के अनुसार कश्मीर सिंह पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। वह लुधियाना में 2016 के चर्चित नाभा जेल ब्रेक केस के बाद से फरार था। इसके साथ ही मोहाली में आईबी कार्यालय पर ग्रेनेट से हमले में भी आरोपी है। कश्मीर सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े कनाडा में रह रहे कई खालिस्तानी कट्टरपंथियों से संपर्क में था। कश्मीर सिंह नेपाल में खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने का काम कर रहा था। दरअसल, नेपाल में कपड़ा बेचने का व्यवसाय के नाम पर छिपा कश्मीर सिंह बड़ी साजिश से जुड़ा रहा है। वह भारत में आतंकी वारदातों के बाद भागे खालिस्तानियों को नेपाल में शरण, रसद और फंड मुहैया कराता था। विदेश में छिपे हैं कश्मीर के चार इनामी साथी : एनआईए ने 20 अगस्त 2022 को दिल्ली स्थित एनआईए थाना में कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह समेत पांच खालिस्तानियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनपर कमांडो फोर्स व बब्बर खालसा इंटरनेशनल आदि प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने का आरोप है। इसमें कश्मीर सिंह के चार फरार साथी विदेश में छिपे हैं। कश्मीर के फरार साथी गुरजंत सिंह ऑस्ट्रेलिया, यदविंद्र सिंह फिलिपिंस, परमिंदर सिंह ग्रीस और तरसेम सिंह दुबई में छिपा है। इन सभी पर 10-10 लाख रुपये का इनाम है। नेपाल के वीरगंज में कपड़ा व्यवसाय के नाम पर कश्मीर छिपा था। वह अक्सर रक्सौल होते हुए पंजाब आता जाता था। वह कपड़ा लाने के बहाने से ही पंजाब जाने के लिए निकला था कि मोतिहारी में एनआईए ने दबोच लिया। पूछताछ के बाद कश्मीर को दिल्ली ले गयी एनआईए : मोतिहारी से गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह से एनआईए व आईबी समेत कई एजेंसियों ने पूछताछ की है। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर एनआईए की टीम उसे लेकर दिल्ली चली गई। 10 लाख के इनामी आतंकी को दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो खालिस्तान के नाम पर विदेश से करोड़ों की फंडिंग हो रही है। नेपाल में संगठन के रुपये आने के बाद इसका इस्तेमाल अलगाववादी संगठन को मजबूत करने में किया जाता है। संगठन के नाम पर नेपाल में आधा दर्जन से अधिक बैंक खातों की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।