BIT Mesra s Innovation Council Registers 11 Student Startups बीआईटी मेसरा की शीर्ष 10 स्टार्टअप कंपनी का रजिस्ट्रेशन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsBIT Mesra s Innovation Council Registers 11 Student Startups

बीआईटी मेसरा की शीर्ष 10 स्टार्टअप कंपनी का रजिस्ट्रेशन

रांची में, बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा की इनोवेशन काउंसिल ने 11 स्टार्टअप आईडिया का रजिस्ट्रेशन किया है। ये सभी स्टार्टअप संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा नवाचार पर आधारित हैं। चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बीआईटी मेसरा की शीर्ष 10 स्टार्टअप कंपनी का रजिस्ट्रेशन

रांची, विशेष संवाददाता। बिड़ला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा की इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ (ईडीसी) और फाइनेंस क्लब के सहयोग से आयोजित इनोवेशन प्रतियोगिता बीआईटी निशान में शीर्ष-11 स्टार्टअप आईडिका का स्टार्टअप कंपनी के तौर पर रजिस्ट्रेशन हो गया है। ये सभी स्टार्टअप संस्थान के विद्यार्थियों के हैं, जो नवाचार पर आधारित हैं। बीआईटी निशान का उद्देश्य संभावित स्टार्टअप-आइडिया की पहचान करना और यह सुनिश्चित करना है कि बीआईटी का कोई भी आइडिया जिसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने की क्षमता हो, अवसर, संसाधन और पूंजी की कमी के कारण अनदेखा या अप्रमाणित न रह जाए। इस प्रतियोगिता में बीआईटी मेसरा और देशभर में इसके ऑफ कैंपस के अध्ययनरत विद्यार्थियों की भागीदारी रही थी।

इसमें शुरुआती चरण के विद्यार्थियों के स्टार्टअप विचारों की पहचान की गई। इसके बाद चयनित टीमों को बुनियादी ढांचे के समर्थन/स्टार्टअप रजिस्ट्रेशन, उत्पाद विकास और कार्यान्वयन के लिए वित्तीय सहायता (प्रत्येक टीम को 1 लाख रुपये) प्रदान की। आरएंडडी सेल, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तहत, बीआईटी मेसरा ने कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए सभी विजेता टीमों का समर्थन किया है और स्टार्टअप इंडिया- (डीपीआईआईटी पंजीकरण- उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग), भारत सरकार, में इनका रजिस्ट्रेशन कराया गया। संस्थान के विद्यार्थियों की जिन 11 स्टार्टअप कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनमें- एक्सप्लोरिफ़ाई ट्रिप्स प्राइवेट लिमिटेड, ज्यूरिक्सोन एआई प्राइवेट लिमिटेड, लुम्बनी एन्थ्रोपिक लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, ओलिनप टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, रोबोटिकुलस प्राइवेट लिमिटेड, टोकनज़मीन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, मेंटवाइजर प्राइवेट लिमिटेड, विनायक एआई प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य आनंद डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, स्क्विरेल्स कंसल्टेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वेडाफी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।