भाषण में पवन और पोस्टर में विशाखा रही अव्वल
श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के इतिहास विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण में पवन, निबंध में आयुषी कपरुवाण और पोस्टर में विशाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पुरस्कार...

श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के इतिहास विभाग में मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। भाषण में पवन, निबंध में आयुषी कपरुवाण और पोस्टर में विशाखा प्रथम रहीं। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर शिरकत की। समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास के लिए जरूरी है। इससे युवाओं की प्रतिभाओं को मंच मिलता है। इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता मिश्रा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में एमए चतुर्थ सेमेस्टर के पवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बीए द्वितीय सेमेस्टर के वंश अरोरा द्वितीय व बीए द्वितीय सेमेस्टर के अक्षित त्यागी तृतीय स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता में एमए द्वितीय सेमेस्टर की आयुषी कपरुवान, एमए चतुर्थ सेमेस्टर के पवन, रूपा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में एमए चतुर्थ सेमेस्टर की विशाखा, बीए चतुर्थ सेमेस्टर की अनुराधा, बीए षष्ठम सेमेस्टर की छात्रा किरन नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कला संकाय के डीन प्रो. डीसी गोस्वामी, संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम पाठक, प्रो. अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो. हेमलता मिश्रा, डॉ. अटल त्रिपाठी, डॉ. अर्जुन सिंह, नाजिया, सौरभ, प्रो. संगीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।