Electricity Workers Held Hostage in UP Village After Bill Dispute बिजली कनेक्शन काटने को लेकर विवाद, बंधक बनाने का आरोप, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsElectricity Workers Held Hostage in UP Village After Bill Dispute

बिजली कनेक्शन काटने को लेकर विवाद, बंधक बनाने का आरोप

Gorakhpur News - - बिजली कर्मचारी का आरोप बंधक बनाकर की गई मारपीट, ग्रामीण बोला- सिर्फ बहस हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 13 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
बिजली कनेक्शन काटने को लेकर विवाद, बंधक बनाने का आरोप

पीपीगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत सब स्टेशन भीटी तिवारी के मरही गांव में उपभोक्ता के घर बिजली बिल बकाया में कनेक्शन काटने पहुंचे कर्मचारियों का घर वालों से विवाद हो गया। आरोप के इस दौरान लोगों ने दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की, जिससे एक कर्मचारी के सिर में चोट आई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को छुड़ाया और थाने लेकर आई। बिजली कर्मी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, विद्युत वितरण खंड कैंपियरगंज स्थिति पीपीगंज के अंतगर्त भीटी तिवारी सब स्टेशन के मरही गांव में सोमवार को दिन में विद्युत सब स्टेशन के चार कर्मचारी गांव में बिल बकाया में कनेक्शन काटने पहुंचे थे।

इसी बीच एक कनेक्शनधारक गर्मी में बिजली न काटने की बात कहते हुए उलझ गया। कर्मचारियों ने नियम की दुहाई दी तो वह गाली देने लगा। माहौल बिगड़ता देखकर चार बिजली कर्मचारियों में से दो मौके से भाग गए और दो की आरोपितों ने पिटाई शुरू कर दी। इसमें से एक कर्मचारी विष्णु को बंधक बना लिया गया और मारपीट की गई, जिससे उसके सिर में चोट आई। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कर्मचारी को लेकर थाने आई। मामले में पीड़ित कर्मचारी विष्णु ने पीपीगंज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके साथ सब स्टेशन भीटी के कर्मचारी अन्य कर्मचारी राम करन, बृजेश कुमार, कुलदीप पासवान मरही गांव पहुंचे थे। इसी दौरान बंधक बनाकर मारपीट की गई। इस संबंध में पीपीगंज थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह ने बताया कि बंधक बनाकर मारने पीटने का आरोप गलत है। बिजली बकायेदार ने विवाद करते हुए मारपीट की है। तहरीर मिली है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। ....... गर्मी में कनेक्शन काटने पर बढ़ा विवाद जानकारी के अनुसार, बिना बिल दिए ही कनेक्शन चला रहे आरोपित के घर पर कर्मचारी बिजली काटने पहुंचे थे। लेकिन, उसने गर्मी के मौसम में बिजली न काटने की बात कही। इस दौरान उसने बिजली कर्मचारियों को गाली दे दी, जिसके बाद मामला बढ़ गया और आसपास के लोगों की मदद से बिजली कर्मचारी को ही बंधक बना लिया गया और फिर मारपीट की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।