Haldwani Municipal Corporation Starts Cleaning Raksia Nala to Prevent Rainwater Logging नगर निगम ने शुरू की रकसिया नाले की सफाई, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Municipal Corporation Starts Cleaning Raksia Nala to Prevent Rainwater Logging

नगर निगम ने शुरू की रकसिया नाले की सफाई

हल्द्वानी नगर निगम ने रकसिया नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को कम किया जा सके। इसके लिए 50 लाख रुपये का बजट रखा गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने सफाई कार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम ने शुरू की रकसिया नाले की सफाई

हल्द्वानी। बरसात के मौसम में जलभराव का कारण बनने वाले रकसिया नाले की सोमवार से नगर निगम ने सफाई शुरू कर दी है। इसके लिए निगम 50 लाख रुपये खर्च करेगा। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मौके पर पहुंचकर नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को रकसिया नाले की सफाई का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बोले हल्द्वानी अभियान के तहत 24 मार्च के अंक में 'हल्दूपोखरा नायक के लिए मुसीबत बना रकसिया नाला' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें नाले से बरसात के दौरान होने वाली तबाही व क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को प्रमुखता से छापा गया था।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने बरसात से पहले नाले की सफाई की मांग की थी। बोले हल्द्वानी में प्रकाशित क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने नाले की सफाई के लिए जिला योजना से 50 लाख का बजट जारी किया था। प्रशासन ने नगर निगम को जल्द टैंडर प्रक्रिया संपन्न कराकर रकसिया नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। मामले में टैंडर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सोमवार को नगर निगम ने नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया। क्षेत्र में 50 लाख के बजट से नाले की सफाई की जाएगी। रकसिया नाला चबंल पुल से प्रेमपुर लोश्ज्ञानी तक बरसात के दौरान कहर बन कर बहता है। इस दौरान इसके नजदीक रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके समाधान को अब नगर निगम ने नाले में जमे मलबे को हटाने के साथ सफाई के लिए पचास लाख से निर्माम एजेंसी के माध्यम से कार्य शुरू करा दिया है। नाले की सफाई के लिए जेसीबी के साथ श्रमिकों को काम पर लगाया गया है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई के कार्यों को देखा। उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नाली की सफाई का काम जल्द पूरा किया जाए। ताकि बरसात के दौरान क्षेत्र के लोगों को नाले से होने वाले जलभराव से परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।